• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Narendra Modi wishes countrymen on Basant Panchami and Saraswati Puja
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (12:23 IST)

PM मोदी ने दी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

PM मोदी ने दी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं - PM Narendra Modi wishes countrymen on Basant Panchami and Saraswati Puja
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी शनिवार को वसंत ऋतु के आगमन के मौके पर ‘सरस्वती पूजा’ और ‘बसंत पंचमी’ के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन को बसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी के त्योहार के साथ ही बसंत के मौसम की शुरुआत होती है।
ये भी पढ़ें
चीन ने बताया, कैसे उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम कर सकता है अमेरिका...