सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The Finance Minister gave this statement on the prices of petrol and diesel
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 अगस्त 2021 (20:15 IST)

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर वित्‍तमंत्री ने दिया यह बयान....

Petrol
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों को कम करने के लिए उन पर उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार करते हुए कहा कि पूर्व में ईंधन पर दी गई भारी सब्सिडी के एवज में किए जा रहे भुगतान से उनके हाथ बंधे हैं।

कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों ने सरकारी तेल कंपनियों को ईंधन के कृत्रिम रूप से कम रखे गए खुदरा बिक्री मूल्य और लागत में अंतर की भरपाई के लिए बांड जारी किए थे। ये तेल बांड अब परिपक्व हो रहे हैं और इनका ब्याज के साथ भुगतान किया जा रहा है।
सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकार ने इन तेल बांड के लिए पिछले पांच साल में 60,000 करोड़ रुपए से अधिक ब्याज का भुगतान किया है और अभी भी 1.30 लाख करोड़ रुपए बकाया है।
उन्होंने कहा, अगर मुझ पर तेल बांड के लिए भुगतान करने का बोझ नहीं होता तो मैं ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम करने की स्थिति में होती।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अफगान मामले पर UNSE ने की बैठक, महासचिव गुतारेस ने तालिबान से की यह अपील