गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. terrorist killed in encounter going in reasi jammu kashmir police personnel also injured
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: जम्‍मू , सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (22:19 IST)

Reasi Encounter : जम्मू-कश्मीर के रियासी में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 1 पुलिसकर्मी घायल

Reasi Encounter : जम्मू-कश्मीर के रियासी में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 1 पुलिसकर्मी घायल - terrorist killed in encounter going in reasi jammu kashmir police personnel also injured
जम्‍मू। Encounter in Reasi : जम्मू संभाग के रियासी जिले के चसाना के पास सोमवार सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अब तक 1 आतंकी मारा गया है। साथ ही 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
 
एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि सोमवार को 2 आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को इनपुट मिली थी। जिसके आधार पर ये मुठभेड़ शुरू हुई। चसाना के तुली इलाके में गली सोहाब में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सेना ऑपरेशन चला रही है। एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेज दिया है।
 
जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि दो आतंकवादी तुली इलाके में गली सोहाब गांव में छिपे हुए थे जिनमें से एक को मार गिराया गया है। पुलिस को इलाके में दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद आज दोपहर तलाशी अभियान शुरू किया गया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी थी और दूसरे आतंकवादी को मार गिराने के प्रयास जारी हैं।
 
बता दें कि इससे पहले बीते जुलाई के महीने में भी सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि पुंछ के सिंधरा इलाके में पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। संयुक्त अभियान सुरनकोट बेल्ट के सिंधारा शीर्ष क्षेत्र में शुरू किया गया, जिसके बाद गोलीबारी हुई थी।
ये भी पढ़ें
UP के बुलंदशहर में छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस ने कहा सिर्फ एक युवक आरोपी