शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter with security forces in Chhattisgarh
Written By
Last Modified: धमतरी , रविवार, 27 अगस्त 2023 (20:30 IST)

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर - Encounter with security forces in Chhattisgarh
Encounter with Security forces : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मारा गिराया। यह मुठभेड़ अपराह्न करीब 2 बजे बोराई पुलिस थाना क्षेत्र के कारीपानी गांव के पास एक जंगल में हुई। मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ अपराह्न करीब दो बजे बोराई पुलिस थाना क्षेत्र के कारीपानी गांव के पास एक जंगल में हुई, जब गरियाबंद जिले से पुलिस की एक टीम अंतर-जिला सीमा पर तलाशी अभियान पर निकली थी।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद, घटनास्थल से 'वर्दी' पहने एक नक्सली का शव और एक हथियार बरामद किया गया। अधिकारी ने कहा कि मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में अभी भी तलाश अभियान जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Chandrayaan-3 को मिली पहली बड़ी कामयाबी! ISRO ने बताया- चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कितना है तापमान