गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrible accident in Bihar, uncontrollable truck killed 12
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 नवंबर 2022 (08:30 IST)

बिहार में भयानक हादसा, बेकाबू ट्रक ने ली 12 की जान, पीएम मोदी ने जताया दुख

बिहार में भयानक हादसा, बेकाबू ट्रक ने ली 12 की जान, पीएम मोदी ने जताया दुख - Terrible accident in Bihar, uncontrollable truck killed 12
फाइल फोटो
हाजीपुर, बिहार के सुल्तानपुर गांव में रविवार की रात एक बेकाबू और तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने कई लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई। ट्रक इतना तेज गति से आया कि जो भी रास्ते में आया उसको कुचल दिया। हादसे की वजह ब्रेक फेल हो जाना बताया गया है। जो लोग हादसे में मारे गए, वे किसी भोज के आयोजन से लौट रहे थे।

हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद केंद्र और बिहार सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है।

हादसा राजधानी पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले में रात करीब नौ बजे हुआ। घटना के समय लोग एक स्थानीय देवता भूमिया बाबा की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक पीपल के पेड़ के सामने जमा हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक राजद विधायक मुकेश रौशन ने मौके पर पहुंचने के बाद 12 लोगों की मौत की खबर दी है। उन्होंने बताया कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर दुख जताया है। केंद्र सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के लिए 2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Updates: जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में न्यूनतम तापमान बढ़ा