• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Taslima Nasreen, India, Bangladeshi writer
Written By
Last Modified: रविवार, 20 नवंबर 2016 (19:18 IST)

मेरे पास भारत के अलावा कुछ भी नहीं है : तस्‍लीमा नसरीन

मेरे पास भारत के अलावा कुछ भी नहीं है : तस्‍लीमा नसरीन - Taslima Nasreen, India, Bangladeshi writer
नई दिल्ली। बांग्लादेशी लेखिका तस्‍लीमा नसरीन ने कहा कि भारत लौटने के लिए तमाम प्रतिबंधों और खतरों की उन्हें जानबूझकर अवहेलना करनी पड़ी बावजूद इसके उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि उनके पास भारत के अलावा कुछ भी नहीं है।
उन्होंने भारत द्वारा खुली सोच को बढ़ावा देने की उम्मीद जाहिर की। लेखिका ने साथ ही कहा कि वे चाहती हैं कि पड़ोसी देश भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर भारत से प्रेरणा ले।
 
उन्होंने अपने संस्मरण ‘एग्जाइल’ में ये विचार रखे हैं जिसका अंग्रेजी में अनुवाद महरघया चक्रवर्ती ने बंगला में प्रकाशित ‘निर्बासन’ से किया है। पैंग्विन रैंडम हाउस ने इस पुस्तक का प्रकाशन किया है। उन्होंने करीब 5 वर्ष पहले यह किताब लिखी थी।
 
इस पुस्तक में तस्‍लीमा ने अपने संघर्ष के उन 7 महीनों की घटनाओं का जिक्र किया है, जब उन्हें पश्चिम बंगाल से फिर राजस्थान से और आखिरकार भारत से बाहर जाना पड़ा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शादी में जा रहे भोपाल के परिवार की यात्रा बनी भयावह सपना