धीरेंद्र शास्त्री पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा हमला, चमत्कारी हैं तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते
सोनभद्र। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच स्वामी प्रसाद ने एक बार फिर शास्त्री पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कहा कि अगर शास्त्री इतने चमत्कारी हैं और शक्ति है तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते, आए दिन चीन भारत को परेशान करता है। इस दौरान मौर्य ने अन्य बाबाओं को भी निशाने पर लेते हुए उन्हें कसाई और आतंकी बताया।
खबरों के अनुसार, सोनभद्र के मऊकलां में बुद्ध महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस विवाद के बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर जोरदार तीखा हमला किया है। मौर्य ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अगर चमत्कारी हैं तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते। चीन हमेशा बॉर्डर पर आकर धमकी देता रहता है।
साथ ही उन्होंने अन्य बाबाओं को भी निशाने पर लिया। मौर्य ने कहा कि ऐसे बाबा कसाई और आतंकवादी हैं। ये लोग केवल शूद्रों का गर्दन काटने, नाक, कान काटने, हाथ पैर काटने वालो को 51 लाख रुपये देने की बात करते है। गरीबों का पैसा बटोर कर मौज कर रहे हैं। इनके अंदर कोई ताकत नहीं है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामचरितमानस मात्र एक महाकाव्य है, न कि कोई धार्मिक ग्रंथ, उसकी चौपाइयों में महिलाओं, दलितों पिछड़ों के प्रति भेदभाव किया गया है। स्वामी ने कहा कि रामचरितमानस के विवादित अंश को संशोधित किया जाए या प्रतिबंधित किया जाए। मैं आज भी उस बयान पर टिका हूं।
Edited By : Chetan Gour