शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Suspicious parachute in Navi Mumbai appeared
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (13:06 IST)

आसमान में दिखे पैराशूट, क्या फिर रची जा रही है मुंबई को दहलाने की आतंकी साजिश, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच और एटीएस

आसमान में दिखे पैराशूट, क्या फिर रची जा रही है मुंबई को दहलाने की आतंकी साजिश, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच और एटीएस - Suspicious parachute in Navi Mumbai appeared
नवी मुंबई के इलाके में संदिग्‍धों की गतिविधि देखे जाने से हड़कंप मच गया। किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए क्राइम ब्रांच और एटीएस जांच में जुट गई। खबरों के अनुसार शनिवार की रात 8 बजकर 30 मिनट पर दो पैराशूट की मूवमेंट आसमान में देखी गई। अंधेरे में हुई इस गतिविधि से मुंबई पुलिस सक्रिय हो गई और जांच में जुट गई।


जानकारी के मुताबिक पैराशूट से दो संदिग्‍ध व्यक्ति घनसोली के पाम बीच इलाके में उतरे और फिर वहां से एक कार में सवार होकर रवाना हो गए।

नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय कुमार के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि इसमें से एक पैराशूट से एक महिला लैंड हुई है। पाम बीच रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों में इन दोनों के रवाना होने की फुटेज दर्ज की गई है। दोनों की तलाश की जा रही है। इससे मुंबई में आतंकवादियों के घुसने की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि पुलिस ने लोगों से कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
कयामत का संकेत : वैज्ञानिकों ने तबाही की चेतावनी, चपेट में आ सकते हैं भारत सहित 8 देश...