सुषमा की खरी-खरी, हिन्दुस्तान का बेटा है कूलभूषण जाधव
नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा देने पर पाकिस्तान को कडी चेतावनी हुए मंगलवार को कहा कि इसका दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ेगा और जाधव को बचाने के लिए जो कुछ भी करना पडे, वह किया जाएगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सदन में स्वत: बयान देते हुए कहा कि अगर जाधव को फांसी होती है तो यह सुनियोजित हत्या होगी। भारतीय नागरिक का अपहरण कर फंसाया गया है और उससे संपर्क भी नहीं करने दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जाधव को मौत की सजा होने के तीन घंटे के भीतर सरकार सक्रिय हो गई और यह मामला पाकिस्तान से उच्च स्तर पर उठाया गया। इसके लिए विदेश सचिव एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया और उन्हें भारत की कडी प्रतिक्रिया से अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है कि अगर जाधव को फांसी होती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे तथा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि जाधव को बचाने के लिए जो कुछ भी करना पडेगा, वह किया जाएगा। वह न केवल अपने माता-पिता का बेटा है बल्कि देश का भी बेटा है और सरकार उनकी रिहाई के सभी प्रयास करेगी।