भारत में फिर हो सकता है 26/11 जैसा बड़ा आतंकी हमला
आतंकवाद पर जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन भारत में एक बार फिर 26/11 जैसे आतंकवादी हमले को अंजाम दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 2008 में मुंबई में हुए इस आतंकी हमले में करीब 170 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए थे।
ब्रुसेल्स स्थित थिंक टैंक इंटरनैशनल क्राइसिस ग्रुप (ICG) ने दक्षिण एशिया में अमेरिका की आतंकवाद से संबंधित नीति संबंधी रिपोर्ट में कहा है कि पाक समर्थित आतंकवादी एक बार फिर इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं और भारत के लिए इससे निपटना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्करे तैयबा और जैशे मोहम्मद मोहम्मद जैसे पाक समर्थित आतंकवादी संगठनों से भारत के साथ ही अमेरिका को भी गंभीर खतरा है।
रिपोर्ट के मुताबिक हमले की स्थिति में आतंकवादी अमेरिका और पाकिस्तान के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान ऐसे कई आतंकवादियों को अपने यहां शरण दिए हुए है, जो भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं।