गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Surjewala claims, police scuffle Chidambaram and Pramod Tiwari's ribs are fractured
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जून 2022 (22:38 IST)

सुरजेवाला का दावा, पुलिस की धक्की-मुक्की से चिदंबरम और प्रमोद तिवारी की पसलियों में फ्रैक्चर

सुरजेवाला का दावा, पुलिस की धक्की-मुक्की से चिदंबरम और प्रमोद तिवारी की पसलियों में फ्रैक्चर - Surjewala claims, police scuffle Chidambaram and Pramod Tiwari's ribs are fractured
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्‍वीट कर दावा किया है कि दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिंदबरम और सांसद प्रमोद तिवारी की पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस की धक्का-मुक्की के चलते हुए। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला किया गया। 
 
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मनी लॉन्डरिंग मामले में ईडी के समक्ष पेशी के चलते कांग्रेस ने सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन किया था। इस दौरान देशभर में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया की केन्द्र की भाजपा सरकार ने विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। 
इस बीच, कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और सांसद प्रमोद तिवारी के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की, जिससे उनकी पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर आया है। उन्होंने कहा कि प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया, चिदंबरम का चश्मा फेंक दिया गया। तिवारी को सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है।