• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Suprime court scolds Kejriwal government
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (15:58 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार

Suprime court
नई दिल्ली। दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप से चिंतित उच्चतम न्यायालय ने राजधानी में बर्ड फ्लू की शिकायतों पर भी चिंता जताते हुए आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के लिए केजरीवाल सरकार को शुक्रवार को फटकार लगाई।
 
डेंगू और चिकनगुनिया से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की पीठ ने बर्ड फ्लू की शिकायतों पर चिंता जताते हुए कहा कि राजधानी की हवा प्रदूषित हो गई है और अब इससे निपटने की तैयारी शुरू करनी होगी।
 
खंडपीठ ने दिल्ली सरकार से कहा कि मीडिया रिपोर्ट में हमने देखा कि दिल्ली में बर्ड फ्लू की वजह से चिड़ियाघर और डियर पार्क बंद किए गए हैं। अब हालात पैदा होने पर प्रतिक्रिया नहीं चाहिए बल्कि भविष्य के लिए भी तैयारी करनी होगी। 
 
न्यायालय ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि चिकनगुनिया और डेंगू कम हो गया तो इसका मतलब ये नहीं कि वह आराम से बैठ जाए। शीर्ष अदालत ने कहा कि दिसंबर में दिल्ली की हवा प्रदूषित हो जाती है। हमने रिपोर्ट में पढ़ा है कि अब दिल्ली की हवा खराब हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने कहा कि ये प्रदूषण दिल्ली के आसपास लोगों के परई जलाने से हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना 140 और चांदी 400 रुपए कमजोर