शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court on virtual currency
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (08:12 IST)

महंगी पड़ेगी आभासी मुद्रा, नहीं लगेगी रिजर्व बैंक के सर्कुलर पर रोक

महंगी पड़ेगी आभासी मुद्रा, नहीं लगेगी रिजर्व बैंक के सर्कुलर पर रोक - supreme court on virtual currency
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने रिजर्व बैंक के उस सर्कुलर पर रोक लगाने से इनकार कर दिया जिसके जरिये केन्द्रीय बैंक ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को आभासी मुद्रा से जुड़ी सेवाएं देने से रोका है। अदालत के इस फैसले से बिटकॉइन जैसी आभासी मुद्रा में‍ निवेश करने वालों को बड़ा झटका लगेगा।
 
मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को इस तरह के सभी मामलों को एक साथ जोड़ते हुए वित्त मंत्रालय, विधि और न्याय, सूचना प्रौद्योगिकी और रिजर्व बैंक को मामले में नोटिस जारी किया है।
 
रिजर्व बैंक के 6 अप्रैल को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि रिजर्व बैंक नियमन के तहत आने वाली सभी इकाइयों के लिये आभासी मुद्राओं से संबधित सेवाओं को उपलब्ध कराने से रोका जाता है। आभासी मुद्राओं की खरीद अथवा बिक्री से मिलने वाली राशि को खातों में प्राप्त करने और स्थानांतरित करने पर भी प्रतिबंध लगाया जाता है।
 
आभासी मुद्राएं, जैसे बिटकॉइन एक प्रकार की डिजिटल मुद्रा हैं। इसमें कंप्यूटर प्रणाली के जरिये ही आभासी मुद्रा को तैयार किया जाता है और उसके हस्तांतरण, संचालन की पुष्टि की जाती है। ऐसी मुद्राएं केंद्रीय बैंकों के विनियमन के दायरे में नहीं होतीं। 
 
उच्चतम न्यायालय आभासी मुद्रा को लेकर बैंकों और वित्त संस्थानों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर रोक लगाए जाने के रिजर्वबैंक के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा है। यह याचिका इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएसन ऑफ इंडिया ने दायर की थी।
 
एसोसिएसन ने आरबीआई के इस आदेश को पक्षपातपूर्ण, अनुचित और असंवैधानिक बताते हुए आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी। (भाषा)