• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court hearing on air pollution in delhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (14:26 IST)

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित, कहा- बंद हो पराली जलाना

supreme court
Pollution news in hindi : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब और दिल्ली से सटे कुछ अन्य राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं रोकनी होंगी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए समाधान खोजना होगा।
 
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक वायु प्रदूषण से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि प्रदूषण से जुड़ी कई रिपोर्ट और समितियां हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा।
 
पीठ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय परिणाम देखना चाहता है। हम तकनीकी लोग नहीं हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि हर बार हमारे कहने के बाद ही कदम उठाए जाते हैं।
 
इससे पहले न्यायालय को बताया गया कि पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
 
शीर्ष अदालत वायु प्रदूषण पर 1985 में पर्यावरणविद् एम सी मेहता द्वारा दायर एक याचिका पर विचार कर रही है और इसी मामले की सुनवाई के दौरान पराली जलाए जाने का मुद्दा उठा।
ये भी पढ़ें
धनतेरस पर कचरे में मिले 25 करोड़ रुपए, कचरा बीनने वाले की खुली किस्‍मत