गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Superintendent of Tihar Jail suspended
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 नवंबर 2022 (18:17 IST)

सत्येन्द्र जैन को विशेष सुविधाएं मुहैया कराने पर तिहाड़ जेल के अधीक्षक निलंबित

सत्येन्द्र जैन को विशेष सुविधाएं मुहैया कराने पर तिहाड़ जेल के अधीक्षक निलंबित - Superintendent of Tihar Jail suspended
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता एवं मंत्री सत्येन्द्र जैन को विशेष सुविधाएं मुहैया कराने में संलिप्तता के आरोप में तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार के कारागार विभाग के एक सूत्र ने बताया कि तिहाड़ जेल संख्या-7 के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
 
पिछले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां की एक अदालत के समक्ष दावा किया था कि जैन को तिहाड़ जेल में विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। दिल्ली सरकार के कारागार विभाग के एक सूत्र ने बताया कि तिहाड़ जेल संख्या-7 के जेल अधीक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
 
प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि उन्होंने ऐसी अनियमितताएं की हैं जिनकी जांच की आवश्यकता है। सूत्र ने बताया कि यह मामला जैन को जेल में कथित तौर पर विशेष सुविधाएं मुहैया कराने से जुड़ा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या आदिवासी हिन्दू नहीं हैं? भाजपा को क्यों लिखना पड़ा आमी आखा हिन्दू छे!