• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED raids several places against Satyendra Jain in money laundering case
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जून 2022 (10:48 IST)

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की सत्येन्द्र जैन के खिलाफ कई स्थानों पर छापेमारी

Satyendra Jain
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी कम से कम 10 आवासीय तथा व्यावसायिक स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। ईडी ने जैन (57) को 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। अभी वे न्यायिक हिरासत में हैं।
 
एजेंसी ने दावा किया है कि जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार तथा अन्य के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए हैं। जैन के खिलाफ कथित हवाला सौदे के आरोप में पीएमएलए के तहत एजेंसी जांच कर रही है। दिल्ली सरकार के मंत्री जैन के पास फिलहाल दिल्ली का कोई विभाग नहीं है।