गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sukesh letter bomb against kejriwal
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मार्च 2023 (08:41 IST)

चिट्‍ठी बम में सुकेश का खुलासा, जन्मदिन पर केजरीवाल ने गाया था 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे'

चिट्‍ठी बम में सुकेश का खुलासा, जन्मदिन पर केजरीवाल ने गाया था 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे' - sukesh letter bomb against kejriwal
नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर चिट्ठी बम फोड़ते हुए दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, और सत्येंद्र जैन ने सुकेश के जन्मदिन पर 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे' गाना गाया था।
 
सुकेश ने वकील के जरिए मीडिया को लिखे पत्र में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन ने 6 साल पहले उसके जन्मदिन पर शोले के मशहूर गीत ये दोस्ती नहीं तोड़ेंगे समर्पित किया था। साथ ही उसे मध्य पूर्व के देशों और दक्षिण भारत से फंड जुटाने के लिए कहा था।
 
हालांकि पिछले पत्रों की तरह ही इस पत्र में भी सुकेश ने केजरीवाली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने केजरीवाल सरकार पर गरीब बच्चों की पढ़ाई में घोटाला करने का आरोप लगाया है। सुकेश ने दावा किया है कि पहले बच्चों को टैबलेट बांटे जाने को लेकर जो मसौदा तैयार हुआ था, उसका टेंडर 20 फीसदी ज्यादा में देने के लालच पर दूसरी कंपनी को दिया गया।
 
सुकेश ने दावा किया कि केजरीवाल उसे ठग कहते हैं, लेकिन वह सबसे बड़े घोटालेबाज हैं। उन्होंने अलग-अलग अनुबंध के जरिये मुझसे एक हजार करोड़ रुपए का कमीशन लिया।
 
ये भी पढ़ें
सावधान, IMA की डॉक्टरों को चेतावनी, मरीजों को एंटीबायोटिक्स नहीं देने की सलाह