बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SuchanaSeth CEO of Mindful AI Startup in 6 days police remand
Last Updated :पणजी , मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (17:25 IST)

AI कंपनी की CEO 6 दिन की पुलिस रिमांड में, सामने आएगा 4 साल के मासूम के कत्ल का सच

AI कंपनी की CEO  6 दिन की पुलिस रिमांड में, सामने आएगा 4 साल के मासूम के कत्ल का सच - SuchanaSeth CEO of Mindful AI Startup in 6 days police remand
माइंडफुल एआई लैब’ की सीईओ
पति से हो चुका है तलाक
शव को बेंगलुरू ले जाते समय गिरफ्तार
 
Goa murder crime News in hindi : गोवा की एक अदालत ने अपने 4 साल के बेटे की कथित हत्या और उसे शव को बैग में रखकर कर्नाटक ले जाने की आरोपी, स्टार्टअप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को मंगलवार को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 
गोवा पुलिस ने आरोपी सूचना सेठ (39) को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया था। उसे मंगलवार दोपहर गोवा लाया गया, जिसके बाद उसे मापुसा शहर की एक अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि बेटा पिता से न मिल सके इसलिए उसने इस खौफनाक काम को अंजाम दिया।
 
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अदालत ने आरोपी को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।’’
 
पुलिस के अनुसार, महिला 6 जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट पर पहुंची थी और दो दिनों तक वहां रहने के बाद सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु चली गई।
 
फ्लैट के कर्मचारियों ने बाद में पुलिस को सूचित किया और उन्हें बताया कि जब वह वहां से निकली तो उनका 4 वर्षीय बेटा उनके साथ नहीं दिखा।
 
पुलिस ने बताया कि चित्रदुर्ग (कर्नाटक) में पुलिस ने महिला के बैग की तलाशी ली तो उसमें से बच्चे का शव बरामद कर किया।
 
उन्होंने बताया कि सेठ के खिलाफ गोवा के कलंगुट पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की 302 (हत्या) तथा 201 (सबूत नष्ट करना) और गोवा बाल अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
ऑनलाइन पेशेवर मंच ‘लिंक्डइन’ पर सेठ के पेज के अनुसार, वह स्टार्ट-अप कंपनी ‘माइंडफुल एआई लैब’ की सीईओ हैं और 2021 के लिए ‘एआई एथिक्स’ में शीर्ष 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में से एक रही थीं। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में रही मामूली तेजी, BSE Sensex 31 अंक के लाभ में रहा