गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. subashChandra Bose, grand nephew of Netaji Subhas Chandra Bose, BJP
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जनवरी 2016 (19:08 IST)

सुभाष चन्द्र बोस के पौत्र भाजपा में शामिल

Subhash Chandra Bose
हावड़ा (प. बंगाल)। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। बोस यहां आयोजित एक जनसभा में मौजूद थे। इसे शाह ने संबोधित किया।
बोस ने इससे पहले उस समारोह में हिस्सा लिया था जिसमें राजग सरकार ने गत 23 जनवरी को नेताजी पर 100 फाइलों को सार्वजनिक किया था। उन्होंने कहा था कि हम प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए इस कदम का तहेदिल से स्वागत करते हैं। यह भारत में पारदर्शिता का दिन है। 
 
उन्होंने कहा था कि हम महसूस करते हैं कि कुछ बेहद महत्वपूर्ण फाइलों को कांग्रेस के शासनकाल के दौरान नष्ट कर दिया गया ताकि सच को छिपाया जा सके। हमारे पास इसको समझने के लिए दस्तावेजी साक्ष्य हैं। इसलिए, हम महसूस करते हैं कि भारत सरकार को रूस, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका में पड़ी फाइलों का जारी किया जाना सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए। (भाषा)