अमेरिका से लौटे एक युवक की आपबीती, समंदर लांघे, भूखा रहा फिर भी उम्मीदें टूटीं
कंप्यूटर इंजीनियर हांडा ने अमेरिका पहुंचने के लिए कई देशों की यात्रा की और कई समुद्र भी पार किए
America sent illegal immigrants to India: अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध भारतीय प्रवासियों में से एक रॉबिन हांडा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि मुझे आश्वासन दिया गया था कि मैं एक महीने के भीतर अमेरिका पहुंच जाऊंगा, लेकिन यह झूठ निकला। हरियाणा के रहने वाले रॉबिन हांडा के परिवार ने उन्हें विदेश में एक बेहतर जीवन जीने की उम्मीद के साथ एक ट्रैवल एजेंट को 43 लाख रुपए का भुगतान किया था।
कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद के रहने वाले कंप्यूटर इंजीनियर हांडा ने अमेरिका पहुंचने के लिए कई देशों की यात्रा की और कई समुद्र भी पार किए, यहां तक कि वह कई दिनों तक भूखे भी रहे, लेकिन जब वह आखिरकार अमेरिकी सीमा पर पहुंचे तो इसके गश्ती दल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अमेरिका का एक सैन्य विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार को अमृतसर पहुंचा था, जिसमें हरियाणा के 33 और पंजाब के 30 लोग शामिल हैं।
ALSO READ: एजेंट की गलती से चकनाचूर हुआ सपना, डूब गए 50 लाख, अमेरिका से निर्वासित हरप्रीत की कहानी
पुलिस कर रही है जांच : पुलिस ने कहा कि डंकी रूट के माध्यम से युवाओं को अमेरिका भेजने वाले एजेंट के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। डंकी रूट का मतलब है कि जब प्रवासी अमेरिका में प्रवेश करने के लिए एक अवैध और जोखिम भरा रास्ता चुनते हैं। कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस ने एजेंट के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए भारत आए 14 युवकों में से 10 और उनके परिवारों से संपर्क किया।
ALSO READ: हाथों में हथकड़ी, पैरों में बेड़ियां, इस तरह अमेरिका से भारत पहुंचे 104 निर्वासित
सिंगला ने बताया कि पुलिस ने जिन परिवारों से बात की, उनमें से किसी ने भी किसी एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। परिजनों ने कहा कि वे इस बारे में विचार करेंगे। सिंगला ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala