गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Storm forming in Bay of Bengal
Last Updated : गुरुवार, 23 मई 2024 (16:25 IST)

बंगाल की खाड़ी में बन रहा तूफान, रविवार को टकराएगा प. बंगाल से

बंगाल की खाड़ी में बन रहा तूफान, रविवार को टकराएगा प. बंगाल से - Storm forming in Bay of Bengal
Storm forming in Bay of Bengal : बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक तूफान (Storm) के भीषण चक्रवात में तब्दील हो 26 मई को पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के तट पर पहुंचने की संभावना है। गुरुवार को मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। चक्रवात (hurricane) के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy rain) जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

 
मौसम विभाग की मछुआरों को चेतावनी : मौसम कार्यालय ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में मौजूद एक कम दबाव की प्रणाली के शुक्रवार को गहरे दबाव में परिवर्तित होने और उसके बाद अगले दिन पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात में बदलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि इसके बाद रविवार शाम तक यह एक भीषण चक्रवात के तौर पर बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने मछुआरों को रविवार तक उत्तर बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की चेतावनी दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta