शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Stop 'Mann ki Baat', Start 'Gun ki Baat': Uddhav to PM Modi
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 3 मई 2017 (08:00 IST)

उद्धव ने मोदी से कहा, अब 'मन की बात' नहीं, 'गन की बात' करें

उद्धव ने मोदी से कहा, अब 'मन की बात' नहीं, 'गन की बात' करें - Stop 'Mann ki Baat', Start 'Gun ki Baat': Uddhav to PM Modi
मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि वह अपनी 'मन की बात' को रोकें और दो भारतीय सैनिकों की हत्या करने एवं उनके शव क्षति-विक्षत करने के लिए पाकिस्तान को दंडित करने की खातिर इसकी बजाए 'गन की बात' करें।
 
उद्धव ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में जो कुछ भी करने की जरूरत है, वह अब कर दिया जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि समय आ गया है..वह (प्रधानमंत्री) इसे (मन की बात) रोकें और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए 'गन की बात' शुरू करें। मन की बात मोदी का लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम है जिसमें वह देश के लोगों को संबोधित करते हैं। शिवसेना केंद्र एवं महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों में शामिल हैं।
 
ठाकरे ने साथ ही कहा कि उनकी पार्टी मुंबई को बहुत अच्छी तरह से जानती है और इसलिए वह वित्तीय राजधानी के मामलों का नियंत्रण करने की भाजपा की कोशिशों को नाकाम करने में सक्षम रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं निर्मल बाबा के कार्यक्रम...