मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonia Gandhi on Pulwama attack
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (09:40 IST)

पुलवामा हमले से गुस्से में सोनिया गांधी, पीएम मोदी से जताई यह उम्मीद

पुलवामा हमले से गुस्से में सोनिया गांधी, पीएम मोदी से जताई यह उम्मीद - Sonia Gandhi on Pulwama attack
नई दिल्ली। कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से बेहद गु्स्से में हैं। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए उम्मीद जताई है कि इस हमले को अंजाम देने वाले वाले आतंकवादियों को सजा मिलेगी।
 
सोनिया ने एक बयान में कहा, 'जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए बर्बर हमले से मैं स्तब्ध, आक्रोशित और गहरे शोक में हूं। निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हुए सीआरपीएफ के हमारे बहादुर जवान कायर आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए। देश हमारे वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।' 
 
उन्होंने कहा, 'इस हमले के शिकार हुए हर व्यक्ति के साथ मेरी गहरी संवेदना है। मुझे पूरी आशा है कि जिन्होंने इस भयावह हमले को अंजाम दिया, उन्हें कतई नहीं बख्शा जाएगा।' 
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने भी इस हमले की भर्त्सना की है।
 
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 शहीद हो गए गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, इन आतंकी हमलों से भी दहल गए थे देशवासी