गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Soldier Tejbhadur, Delhi High Court, BSF
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (17:00 IST)

सैनिक तेजबहादुर को खोजने की अपील पर कोर्ट में होगी सुनवाई

सैनिक तेजबहादुर को खोजने की अपील पर कोर्ट में होगी सुनवाई - Soldier Tejbhadur, Delhi High Court, BSF
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय सेना में घटिया खाना परोसे जाने की शिकायत से जुड़ा वीडियो पोस्ट करने वाले सीमा सुरक्षाबल के लापता जवान की तलाशी से जुड़ी अपील पर सुनवाई करेगा।
घटिया खाने से जुड़ा वीडियो बीएसएफ के जवान तेजबहादुर ने फेसबुक पर डाला था जिसे लेकर पिछले महीने खासा विवाद खड़ा हुआ था। तेजबहादुर विवाद उठने के बाद से कथित रूप से लापता है। तेजबहादुर की पत्नी शर्मिला ने पिछले 3 दिनों से अपने पति से कोई संपर्क न हो पाने का हवाला देते हुए उसकी खोज-खबर के लिए बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी जिसे अदालत ने शुक्रवार को स्वीकार कर लिया।
 
तेजबहादुर के परिजनों का दावा है कि उनका उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिवार का कहना है कि तेजबहादुर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का जो आवेदन किया था, उसे भी अस्वीकार कर दिया गया था। उसके लापता होने के बारे में उन्होंने बीएसएफ के महानिदेशक को भी पत्र लिखा है लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
 
परिवार का कहना है कि तेजबहादुर की पत्नी ने 7 फरवरी को आखिरी बार अपने पति से मोबाइल पर बात की थी, उसके बाद से उसका मोबाइल भी बंद है। कोई भी उसके बारे में कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है इसलिए उन्होंने थक-हारकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त