मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sii ceo adar poonawalla- business advice to tesla ceo elon musk invest in india for large scale-manufacturing of tesla cars
Written By
Last Updated : रविवार, 8 मई 2022 (19:05 IST)

Tesla Cars in India: अदार पूनावाला की टेस्ला के CEO एलन मस्क को सलाह, भारत में निवेश को लेकर कही यह बात

Tesla Cars in India: अदार पूनावाला की टेस्ला के CEO एलन मस्क को सलाह, भारत में निवेश को लेकर कही यह बात - sii ceo adar poonawalla- business advice to tesla ceo elon musk invest in india for large scale-manufacturing of tesla cars
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के भारत में कारों की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर काफी दिनों से चर्चा है। इसे लेकर देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मस्क को ऑफर दे चुके हैं, लेकिन अब वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला की तरफ से एलन मस्क को इसे लेकर एक सलाह दी गई है। 
 
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने रविवार को एलन मस्क को टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के विनिर्माण के लिए भारत में निवेश करने को आमंत्रित किया और कहा कि यह उनका अब तक का श्रेष्ठ निवेश होगा।
 
मस्क ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर का सौदा कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए पहले भी भारत से आयात शुल्क घटाने की मांग की थी लेकिन सरकार ने स्थानीय विनिर्माण पर जोर दे रही है।
 
पूनावाला ने ट्विटर पर मस्क को ट्वीट करते हुए पोस्ट किया- अगर ट्विटर खरीदने का आपका सौदा पूरा नहीं होता, तो उसमें से कुछ पूंजी टेस्ला कारों के उच्च गुणवत्ता वाले और बड़े पैमाने पर विनिर्माण के लिए भारत में निवेश करने के बारे में विचार करें। उन्होंने आगे लिखा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि यह आपका सर्वश्रेष्ठ निवेश होगा।
 
पिछले महीने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि अगर टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के भारत में विनिर्माण के लिए तैयार है, तो इसमें कोई समस्या नहीं है लेकिन कंपनी कारें चीन से आयात न करे।
 
मस्क ने पिछले वर्ष अगस्त में कहा था कि टेस्ला भारत में विनिर्माण इकाई लगा सकती है बशर्ते उसे देश में आयातित वाहनों के जरिये सफलता मिल जाए। उन्होंने कहा था कि टेस्ला भारत में अपने वाहन उतारना चाहती है लेकिन किसी भी अन्य बड़े देश की तुलना में यहां आयात शुल्क सबसे ज्यादा है। देश में पूर्ण रूप से आयातित कारों पर लागत, बीमा और मालभाड़ा मिलाकर 100 फीसदी आयात शुल्क लगता है।
ये भी पढ़ें
ओडिसा : रायगढ़ के स्कूल में कोरोना विस्फोट, 64 छात्र पाए गए वायरस से संक्रमित