• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shiv Sena MP, Rabindra Gaikwad, Air India controversy
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 मार्च 2017 (00:43 IST)

रवीन्द्र गायकवाड़ को पछतावा नहीं, फिल्म देखकर मिटाया टेंशन

रवीन्द्र गायकवाड़ को पछतावा नहीं, फिल्म देखकर मिटाया टेंशन - Shiv Sena MP, Rabindra Gaikwad, Air India controversy
नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक बुजुर्ग कर्मचारी को चप्पल से पीटने पर मचे बवाल के बीच सभी प्रमुख घरेलू एयरलाइंस ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के विमान में सवार होने पर रोक लगा दी। यह भारतीय उड्डयन इतिहास में अभूतपूर्व कदम है। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद को हालांकि अपने आचरण पर कोई पछतावा नहीं है।

 
दिल्ली से मुंबई रवाना होने के पूर्व गायकवाड़ राष्ट्रीय टीवी पर फिर नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्हें घटना को लेकर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने इसके उलट एयर इंडिया के कर्मचारी से मांग की कि वह माफी मांगे।
गायकवाड़ ने कहा कि वह खुद को आराम देने के लिए कल रात फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ देखने गए थे। उन्होंने कहा, ‘टेंशन-फ्री होना चाहिए ना..आप भी यह फिल्म देखिए..यह बहुत अच्छी है।’ गायकवाड़ ने महाराष्ट्र सदन में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘काहे का पश्चाताप?’ उन्होंने कहा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा.. उन्हें (एयर इंडिया के प्रबंधक सुकुमार) आना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए..उसके बाद हम देखेंगे। 60 वर्षीय व्यक्ति को पता होना चाहिए कि किस तरह से बर्ताव किया जाता है।’
 
एयर इंडिया ने की कड़ी कार्यवाही : इस बीच, पुणे दिल्ली उड़ान में 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर आर सुकुमार को बार-बार सैंडल से पीटने के मामले में एयर इंडिया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। एयर इंडिया ने विमान रोकने के लिए उनके खिलाफ एक अन्य शिकायत दर्ज कराई है।
जवाबी कार्रवाई में एयरलाइन ने गायकवाड़ का पुणे का वापसी का टिकट रद्द कर दिया। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह दोपहर में विमान में सवार होंगे। एयर इंडिया की तर्ज पर इंडिगो ने भी यही कदम उठाया। अभूतपूर्व एकजुटता दिखाते हुए कई एयरलाइनों ने उन पर 'प्रतिबंध' लगा दिया।
 
फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने एक बयान जारी कर सांसद के विमान में उड़ान भरने पर ‘प्रतिबंध’ लगाने की घोषणा की। इस समूह में जेट ऐयरवेज, स्पाइसजेट, इंडिगो और गो एयर शामिल हैं।
 
एफआईए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘एयर इंडिया और एफआईए की सदस्य एयरलाइंस ने इस संसद सदस्य के हमारी सभी उड़ानों में सवार होने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगाने का फैसला किया। हमारा विश्वास है कि कर्मचारियों का मनोबल बचाने और सार्वजनिक सुरक्षा की इस तरह की घटनाओं में उदाहरण लायक कार्रवाई होनी चाहिए।’ 
 
गैर एफआईए सदस्य एयरलाइंस एयर एशिया इंडिया और विस्तारा भी इस पाबंदी के समर्थन में आ गईं, जिससे गायकवाड़ राष्ट्रीय राजधानी में ही ‘फंस’ गए थे और उन्हें रेल से मुंबई जाना पड़ा लेकिन खबर यह है कि वे मथुरा में ही उतर गए। गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने एयर इंडिया के अधिकारियों द्वारा कथित दुर्व्यवहार को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज कराई है और इसके अलावा इस मुद्दे पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा है।
(भाषा/वेबदुनिया) 
ये भी पढ़ें
शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने ट्रेन में पत्रकारों को हड़काया