गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shiv Sena MP, Rabindra Gaikwad, Air India controversy,
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 मार्च 2017 (01:05 IST)

शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने ट्रेन में पत्रकारों को हड़काया

शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने ट्रेन में पत्रकारों को हड़काया - Shiv Sena MP, Rabindra Gaikwad, Air India controversy,
नई दिल्ली। शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ पर जब सभी विमानन कंपनियों ने उड़ान पर 'बैन' लगा दिया तो उन्होंने दिल्ली से मुंबई की यात्रा ट्रेन से करने का फैसला किया। पता चला है कि ट्रेन में वे किसी सांसद के अटेंडर के रूप में यात्रा कर रहे थे। इस यात्रा में भी उनकी अकड़ बरकरार रही।  
जब कुछ पत्रकारों और टीवी चैनल के रिपोर्टरों को उनके ट्रेन में सफर की भनक लगी तो वे भी उसमें सवार हो गए। ट्रेन के सफर में जब नेशनल चैनल के पत्रकारों ने एयर इंडिया विवाद पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो पहले तो वे टालते रहे। फिर कहने लगे हमें घर से फोन आ रहे हैं। बवाल मचाकर रखा है। हटो यहां से..कहां हैं पुलिस वाले? निकालो सबको यहां से...तभी एक ने कहा कि मैं जी न्यूज से हूं..गायकवाड़ ने कहा, भागो यहां से, हमें कुछ नहीं कहना..जो कुछ कहना होगा, वह उद्धव ठाकरे और देसाई जी कहेंगे...
 
..तो हत्या करने से भी गायकवाड़ को गुरेज नहीं होता : गुरुवार के दिन एयर इंडिया की घरेलू उड़ान में शिवसेना सांसद ने जो कुछ भी किया, वह मीडिया में आ गया है। एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्‍यूटी मैनेजर को 25 सैंडिल मारने वाले रवीन्द्र गायकवाड़ का नया वीडियो सामने आया है, जिससे पता चलता है कि वे हत्या तक कर सकते हैं।
 
इस वीडियो में एयर इंडिया की महिलाकर्मी उनसे कह रही है कि यदि आप कर्मचारी को विमान से फेंक देंगे तो मर्डर का केस हो जाएगा। इसके जवाब में गायकवाड़ कहते सुनाई पड़े 'होने दो ना, बहुत केस हैं हमारे ऊपर।' महिला कर्मचारी कहती है, 'बहुत मुश्किल से आए हैं, आप इस स्टेज पर। बहुत मुश्किल से आपको यह जगह मिली है। आप प्रतिनिधि हैं। आप लोकतांत्रिक नेता है। हमने आपको चुना है। प्लीज, ऐसा कुछ मत करिए कि आपको जेल जाना पड़े। इस पर गायकवाड़ की आवाज आती है, 'तुम क्या चाहती हो? सांसद हूं तो क्या मैं चुपचाप गालियां सुनता रहूं।' 

 
राजनीतिक दलों ने कार्रवाई की मांग की : शिवसेना सांसद की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एयरलाइंस फेडरेशन ने उनका नाम 'नो फ्लाई' सूची में डाला तो दूसरी तरफ कांग्रेस, जनता दल और एनसीपी नेताओं ने रवीन्द्र गायकवाड़ पर कार्रवाई करने की मांग कर डाली। इसी बीच गायकवाड़ ने साफ कह दिया है कि वह माफी नहीं मांगेगे। मेरे साथ एयर इंडिया के स्टाफ ने धक्का-मुक्की की है। 

 
सोशल मीडिया पर भी चल पड़ा मजाक : उक्त पूरे प्रकरण में सोशल मीडिया पर मजाक चल पड़ा है। एक के बाद एक धड़ाधड़ कार्टून सामने आ रहे हैं। लोग मजाक में मैसेज भेज रहे हैं। व्हाट्‍सऐप पर जो एक मैसेज वायरल हो रहा है, उसकी बानगी कुछ इस तरह है...
जनता पूछ रही है, फ्लाइट में सेवाओं से संतुष्ट नहीं होने पर सांसद चप्पलें मार सकता है तो...संसद के काम से संतुष्ट नहीं होने पर जनता भी जूते मार सकती है क्या??? (वेबदुनिया न्यूज) 
ये भी पढ़ें
प्रणब मुखर्जी ने दी थी तेजस्वी और तेजप्रताप को चॉकलेट