मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. shivsena MP hits Air India staff with slipper
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (12:12 IST)

महंगा पड़ा मोदी का नाम, शिवसेना सांसद ने मारी 25 सैंडिल...

महंगा पड़ा मोदी का नाम, शिवसेना सांसद ने मारी 25 सैंडिल... - shivsena MP hits Air India staff with slipper
नई दिल्ली। शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ के एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से पीटने का मामला सामने आया है। अपनी इस हरकत के लिए कोई अफसोस नहीं करने वाले इन सांसद ने एक टीवी चैनल से कहा कि इस कर्मचारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करने की धमकी दी थी जिससे वह अपना आपा खो बैठे।
 
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद गायकवाड़ ने दिल्ली हवाई अड्डे पर कर्मचारी को चप्पल से पीटने की बात स्वीकार की, लेकिन अपने इस व्यवहार का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने बद्तमीजी की थी, इसलिये मैंने उसे मारा। मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
 
घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है। गायकवाड़ उड़ान संख्या एआई 852 से गुरुवार सुबह पुणे से दिल्ली आये थे। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि गायकवाड़ के पास बिजनेस क्लास का ओपन टिकट था। लेकिन, विमान में बिजनेस क्लास नहीं होने के कारण उन्हें इकोनॉमी क्लास में यात्रा करनी पड़ी। इससे नाराज होकर उन्होंने दिल्ली में लैंडिंग के बाद विमान से उतरने से मना कर दिया।
 
दिल्ली हवाई अड्डे के उप महाप्रबंधक हरेंद्र सिंह ने इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने स्वयं कुछ अन्य अधिकारियों के साथ काफी समझा-बुझाकर शिवसेना सांसद को विमान से उतरने के लिए राजी किया और विमान के एग्जिट गेट तक ले गए।
 
इस दौरान एयरलाइंस के एक कर्मचारी सुकुमार रमण ने गायकवाड़ से कहा कि वह जनप्रतिनिधि हैं और उन्हें उसी प्रकार का व्यवहार करना चाहिए। इस पर सांसद ने अपना चप्पल उतारकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया और धक्का दे दिया। इस बीच अन्य अधिकारियों ने गायकवाड़ को पकड़ लिया और दुबारा विमान के अंदर ले जाकर उन्हें समझाया।
 
एयर इंडिया ने बताया कि मामले में दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है - एक कर्मचारी को पीटने के मामले में और दूसरी दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट को जबरन 40 मिनट लेट करने के मामले में। इसी विमान को दिल्ली से गोवा जाना था।
 
एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने अपने कर्मचारियों तथा अन्य के लिए लिखे एक संदेश में एयर इंडिया से जुड़े ऐसे मामलों में हवाई अड्डों से अपील की है कि वे किसी मंजूरी की प्रतीक्षा किए बिना उदंड यात्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं। उन्होंने केबिन क्रू इनचार्ज को भी ऐसे किसी मामले की जानकारी सीधे उनके कार्यालय को देने की हिदायत दी है।
 
 
मामले पर क्या बोले नागरिक उड्डयन मंत्री... 

नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा कभी नहीं किया जाना चाहिए, कोई भी राजनीतिक पार्टी इस तरह के शारीरिक हमले को प्रोत्साहन नहीं देगी।
 
मंत्रालय में राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे एविएशन नेटवर्क में हिंसा और उदंड व्यवहार दु:खद है। इस तरह के हर मामले की जांच की जायेगी और उचित कार्रवाई होगी।'
 
गायकवाड़ ने मामले के तूल पकड़ने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राजू को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि कर्मचारी ने उनसे बेअदबी से बात की थी। साथ ही उन्होंने एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर एयरलाइंस की 'दयनीय हालत' के कारणों की जांच और इसके लिए जिम्मेदारी तय करने की भी मांग की है।