शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
मुंबई। एक महीने से अधिक समय तक चले राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बाद शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यहां शिवाजी पार्क में आयोजित भव्य समारोह में ठाकरे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ठाकरे ने मराठी भाषा में शपथ ली। उद्धव फिलहाल विधायक नहीं हैं।
उद्धव ठाकरे के साथ 6 और मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें शिवसेना के सुभाष देसाई एवं एकनाथ शिंदे, एनसीपी के जयंत पाटिल एवं छगन भुजबल और कांग्रेस के बालासाहब थोराट एवं नितिन राउत शामिल हैं।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, कांग्रेस के अहमद पटेल, सुशील कुमार शिंदे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे और प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी तथा उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद थीं।
उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद एक नाटकीय घटनाक्रम में फडणवीस के मुख्यमंत्री के रूप में और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने के बाद राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन की सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
शुरू में उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया था, लेकिन अजित पवार के पाला बदलने के कारण फडणवीस की सरकार बन गई और ठाकरे वंचित रह गए। इसके बाद शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और अदालत ने फडणवीस को 27 नवंबर को शाम 5 बजे के बाद विश्वास मत हासिल करने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने 26 नवंबर को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।