दरअसल, अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'वन माइक स्टैंड' में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कॉमेडी करते नजर आएंगे। इनके साथ एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, तापसी पन्नू और म्यूजीशियन विशाल ददलानी नजर आएंगे। शशि थरूर ने एक छोटा-सा वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि मेरे स्टैंडअप कॉमेडी का पूर्वावलोकन। इसे उस कार्यक्रम का ट्रेलर भी कह सकते हैं।
इस वीडियो में शशि थरूर का अलग ही अंदाज दिखाई दे रहा है। वे कहते हैं कि मेरा बचपन भी आप ही लोगों की तरह था। मेरे पैरेंट्स भी घर में किसी मेहमान के आने पर यही कहते थे कि शशि, अंकल को अंग्रेजी बोलकर सुनाओ ना!
Sneak preview of a minute of my stand-up comedy act (it does get better later!) #OneMicStand pic.twitter.com/tgXVZEYOir
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 13, 2019
इसी तरह उन्होंने कहा कि मैं एक रेस्टारेंट में खाना खाने गया और मैंने सीजर सलाद की मांग, इस एक महिला ने कहा कि ओह! शशि हमेशा शेक्सपियर को कोट करते हैं। हालांकि मुझे आज तक सलाद का इंतजार है। दरअसल, सीजर शेक्सपीयर के नाटक के एक पात्र का नाम भी है।