शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sharad pawar declares he is not contesting 2024 election appreciate rahul gandhi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2023 (00:18 IST)

'मेरी कोशिश विपक्ष को एकजुट करना, PM पद का दावेदार नहीं', बोले शरद पवार

'मेरी कोशिश विपक्ष को एकजुट करना, PM पद का दावेदार नहीं', बोले शरद पवार - sharad pawar declares he is not contesting 2024 election appreciate rahul gandhi
पुणे। sharad pawar news update : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल नहीं हैं और विपक्ष ऐसा नेतृत्व चाहता है जो देश की भलाई के लिए काम करे। पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति राम तकावाले के निधन के सिलसिले में आयोजित शोकसभा के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं क्योंकि मैं अगला (लोकसभा) चुनाव नहीं लड़ूंगा।
 
महाविकास आघाड़ी (MVA) में शामिल कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के साथ सीटों के बंटवारे के बारे में उन्होंने कहा कि हाल ही में मेरे आवास पर एक बैठक हुई थी। महा विकास आघाड़ी के नेता इस पर फैसला करेंगे। उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी या कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और मैं बैठक कर इसके बारे में चर्चा करेंगे।
 
महाराष्ट्र में कई नागरिक निकायों का कार्यकाल 2022 की शुरुआत में खत्म हो गया था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण चुनाव नहीं हुए।
 
इसके अलावा, मई 2024 के आसपास लोकसभा चुनाव होने की संभावना है, जिसके कुछ समय बाद महाराष्ट्र में विधानभा चुनाव होंगे।
 
मूडी व्यक्ति का फैसला नोट चलन से बाहर करना : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किसी ‘अस्थिर स्वभाव वाले व्यक्ति’ (मूडी) की हरकत जैसा है।
 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को 2,000 रुपए के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी और कहा था कि मौजूदा नोट को या तो बैंक खातों में जमा किया जा सकता है या 30 सितंबर तक बदला जा सकता है।
 
पवार ने पुणे में पत्रकारों से कहा कि यह एक मूडी व्यक्ति के फैसले जैसा है। मुझे 2,000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले के बारे में कुछ शिकायतें मिली हैं।"
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद, पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक जैसी संस्थाओं को नुकसान हुआ क्योंकि इनके पास मौजूद कई करोड़ रुपए बदले नहीं जा सके। पवार ने दावा किया कि कोल्हापुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के साथ भी ऐसा ही हुआ था। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मूडी व्यक्ति का फैसला 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करना, बोले शरद पवार