रविवार, 27 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shaheen Bagh becomes Election Trumpcard
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (08:55 IST)

चुनावी ट्रंपकार्ड बना शाहीन बाग, सुरक्षा में RAF की तैनाती

चुनावी ट्रंपकार्ड बना शाहीन बाग, सुरक्षा में RAF की तैनाती - Shaheen Bagh becomes Election Trumpcard
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर 52 दिनों से धरना-प्रदर्शन जारी है। दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा गर्मा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपनी चुनावी रैली में शाहीन बाग को लेकर बयान दिया।
चुनाव को देखते हुए शाहीन बाग में रेपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती कर दी गई है। सोमवार शाम इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया। खबरों के मुताबिक वहां सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है, हालांकि प्रदर्शन अब भी जारी है।
गोली चलने और आए दिन हंगामे के बाद सुरक्षा के ये कदम उठाए गए हैं। शनिवार को वहां एक शख्स ने गोली चला दी थी। इसके बाद पुलिस ने वहां सुरक्षा बढ़ा दी है।
 
उधर शाहीन बाग में गोली चलाने के आरोपित कपिल गुर्जर को रविवार को साकेत कोर्ट में पेश किया गया। यहां उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें
शाहीन बाग के बंद रास्ते के सहारे दिल्ली में जीत का रास्ता तलाशने में जुटी भाजपा ?