मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. शाहीन बाग : कालिंदी कुंज सड़क बंद किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (14:58 IST)

शाहीन बाग : कालिंदी कुंज सड़क बंद किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन

Shaheen Bagh anti CAA protests
नई दिल्ली। स्थानीय लोगों के एक समूह ने नोएडा को कालिंदी कुंज से जोड़ने वाली सड़क से अवरोधक हटाने की मांग को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन स्थल के निकट रविवार को प्रदर्शन किया।

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे लोगों को जगह खाली कर देनी चाहिए, क्योंकि यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस संयुक्त आयुक्त (दक्षिणी रेंज) देवेश श्रीवास्तव और पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल यह सुनिश्चित करने के लिए मौके पर मौजूद हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो।
ये भी पढ़ें
बांड आधारित ईटीएफ का दूसरा चरण इसी तिमाही में : वित्तमंत्री सीतारमण