मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Second phase of bond based ETF in the same quarter
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (15:26 IST)

बांड आधारित ईटीएफ का दूसरा चरण इसी तिमाही में : वित्तमंत्री सीतारमण

बांड आधारित ईटीएफ का दूसरा चरण इसी तिमाही में : वित्तमंत्री सीतारमण - Second phase of bond based ETF in the same quarter
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि बांड आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड कोष (ईटीएफ) के दूसरे चरण का निर्गम चालू तिमाही में ही आ सकता है। पहला बांड ईटीएफ हाल में पेश किया गया था और यह काफी सफल रहा था। सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि बांड ईटीएफ काफी सफल रहा है।

इससे पहले शनिवार को अपना दूसरा बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने बांड बाजार का विस्तार करने का प्रस्ताव किया। साथ ही उन्होंने नए बांड या ऋण ईटीएफ लाने की घोषणा की। इसमें मुख्य रूप से सरकारी बांड शामिल किए जाएंगे। पहला बांड ईटीएफ हाल में पेश किया गया था और यह काफी सफल रहा था।

सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि बांड ईटीएफ काफी सफल रहा है। सरकार का नया बांड ईटीएफ लाने का प्रस्ताव है। वित्तमंत्री ने रविवार को कहा कि बांड ईटीएफ का दूसरा चरण मौजूदा तिमाही में ही आ सकता है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिसंबर, 2019 में भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या भारत बांड ईटीएफ को मंजूरी दी थी। यह देश में पेश किया गया पहला कॉर्पोरेट बांड ईटीएफ है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus से जुड़ी बड़ी खबर, भारत ने चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा रद्द की