रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. severe heat in delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 14 जून 2023 (08:49 IST)

Weather Updates: दिल्ली में भीषण गर्मी, आईएमडी ने जताया 15 जून से बारिश का अनुमान

Weather Updates: दिल्ली में भीषण गर्मी, आईएमडी ने जताया 15 जून से बारिश का अनुमान - severe heat in delhi
Weather Updates: दिल्ली-NCR में जून की भीषण गर्मी से लोग हलाकान हैं। मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार रहा। हालांकि औसत तापमान 41.8 और न्यूनतम तापमान 29.8 दर्ज किया गया। राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग (IMD) ने 15 से 19 जून तक हल्की बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। इससे तेज गर्मी से राहत मिलेगी।
 
आईएमडी के मुताबिक बुधवार का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग में उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बुधवार यानी आज तापमान अधिक रहेगा लेकिन इसके बाद 15 जून से इसमें कमी दर्ज की जाएगी। आईएमडी के अनुसार 18 और 19 जून को तेज हवा के साथ-साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। राहत की खबर यह भी है कि फिलहाल अभी लू चलने की स्थिति नहीं बन रही है।
 
चक्रवात बिपारजॉय एक बार फिर कमजोर होकर अतिप्रचंड चक्रवात में बदल गया है। आज 13 जून को 5.30 बजे भारतीय समय पर यह पूर्वी मध्य और इससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर था। अक्षांश 20.6 डिग्री उत्तर और देशांतर 67 डिग्री पूर्व। पोरबंदर से 300 किमी दक्षिण-पश्चिम में, देवभूमि द्वारका से 290 किमी दक्षिण-पश्चिम में, जखाऊ बंदरगाह से 340 किमी दक्षिण-पश्चिम में, नलिया से 350 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 480 किमी दक्षिण में था।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब बनी रहेगी। 15 जून तक गुजरात तट पर आंधी-तूफान वाली हवाएं चल सकती हैं। हवा की गति 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 120 और 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। गुजरात के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश संभव है।
 
पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। झारखंड, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta