• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI claim on 570 crores seized in Tamilnadu
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 15 मई 2016 (12:02 IST)

एसबीआई के थे तमिलनाडु में जब्त 570 करोड़

एसबीआई के थे तमिलनाडु में जब्त 570 करोड़ - SBI claim on 570 crores seized in Tamilnadu
नई दिल्ली। तमिलनाडु के तिरुपुर में शनिवार को चुनाव आयोग ने नोटों के बंडलों से भरे तीन ट्रकों को ज़ब्त किया था। भारतीय स्टेट बैंक ने दावा किया कि ट्रकों से जब्त की गई 570 करोड़ रुपए की राशि बैंक की थी और रिजर्व बैंक की अनुमति के बाद ही इसे ट्रक द्वारा विशाखापट्टनम भेजा जा रहा था।
 
बैंक ने एक बयान जारी किया है जिसमें लिखा है कि आयोग ने उन पैसों को ज़ब्त करने की गलती की है जिसे बैंक की कोयंबटूर की मुख्य शाखा से विशाखापट्टनम की एक दूसरी शाखा में भेजा जा रहा था।
 
बैंक ने आगे लिखा कि 'आंध्र प्रदेश में थोड़े वक्त के लिए हुई नकदी की कमी को पूरा करने के लिए आरबीआई ने 570 करोड़ रुपए की राशि को कोयंबटूर से विशाखापट्टनम स्थित हमारी विशेष मुद्रा प्रशासन शाखा में स्थानांतरण करने की अनुमति दी थी।'
 
चुनाव अधिकारियों ने तमिलनाडु में शनिवार तिरूपुर जिले में जांच के दौरान तीन कंटेनरों से करीब 570 करोड़ रुपए  जब्त किए थे। वाहनों पर सवार  लोगों का कहना था कि नकदी अंतर बैंक धनराशि अंतरण के लिए थी।
 
ट्रक के ड्राइवरों ने जो कागजात दिखाएं उसके मुताबिक़ पैसा कोयंबटूर से विशाखापट्टनम एसबीआई बैंक में जा रहा था। लेकिन जांच के दौरान इन कागजातों में कई गड़बड़ियां पाई गई और ट्रकों के नंबर भी लिखे नंबर से मेल नहीं खा रहे थे। 
ये भी पढ़ें
संसदीय समिति बोली, मिड डे मील में शामिल हो अंडा...