सौरभ भारद्वाज ने की तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
भगवंत मान और संदीप पाठक ने भी मुलाकात की थी
Saurabh Bhardwaj meets Arvind Kejriwal : दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने बुधवार को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की, जो करीब 30 मिनट चली। भारद्वाज ने नई दिल्ली में कहा कि केजरीवाल ने जनता से कहा है कि उनकी चिंता न करे।
भारद्वाज ने कहा कि वह 'मुलाकात जंगले' में केजरीवाल से मिले और उनके बीच इंटरकॉम पर बातचीत हुई। दिल्ली सरकार में मंत्री भारद्वाज ने मुलाकात के बाद बताया कि मेरी 'मुलाकात जंगले' में आधे घंटे की मुलाकात हुई। केजरीवाल ने कहा कि लोग उनकी चिंता न करें। उन्होंने (केजरीवाल) कहा कि वह मजबूत हैं और दिल्ली की जनता के आशीर्वाद के साथ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
यह होता है 'मुलाकात जंगला' : 'मुलाकात जंगला' एक लोहे की जाली होती है, जो जेल के अंदर एक कमरे में कैदी को आगंतुक से अलग करती है। एक आगंतुक और एक कैदी जाली के अलग-अलग किनारों पर बैठकर एक-दूसरे से बात कर सकते हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था। हालांकि केजरीवाल ने पद नहीं छोड़ा है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाना जारी रखेंगे।
भगवंत मान और संदीप पाठक ने भी मुलाकात की थी : इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी 'आप' के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने 15 अप्रैल को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात की थी। पाठक ने मुलाकात के बाद बताया था कि केजरीवाल हर सप्ताह 2 मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और संबंधित विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
केजरीवाल ने गिरफ्तार होने के बाद अपने मंत्रियों को पानी की आपूर्ति और सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता जैसे मुद्दों के समाधान के लिए संदेश भेजा था। उन्होंने पार्टी विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने और वहां के लोगों की मदद करने को भी कहा था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta