सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Saudi Arabia suspends Umrah pilgrimage due to coronavirus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (00:03 IST)

कोरोना वायरस का खौफ, सऊदी अरब ने उमरा तीर्थयात्रा पर लगाई रोक

कोरोना वायरस का खौफ, सऊदी अरब ने उमरा तीर्थयात्रा पर लगाई रोक - Saudi Arabia suspends Umrah pilgrimage due to coronavirus
मक्का (सऊदी अरब)। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सालभर चलने वाली उमरा तीर्थयात्रा को रद्द करने के बाद एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए सऊदी अरब के शासन ने गुरुवार को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल को रोगाणुनाशन की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए खाली कर दिया।
 
सरकारी टेलीविजन पर काबा के इर्द-गिर्द खाली जगह की अद्भुत तस्वीरें दिखाई गईं। मक्का की मस्जिद के भीतर काले रंग का ढांचा काबा अमूमन हजारों तीर्थयात्रियों से घिरा रहता है।
 
सऊदी अरब के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से उठाया गया है लेकिन मस्जिद के ऊपरी तल को अभी तक खुला रखा गया है।
 
अधिकारी ने इस कदम को अप्रत्याशित बताया। बुधवार को सऊदी शासन ने अपने नागरिकों और निवासियों के लिए उमरा तीर्थयात्रा रोक दी थी।
ये भी पढ़ें
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी फिर कांग्रेस खेमे में!, मुख्यमंत्री कमलनाथ से की मुलाकात