मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA World Cup qualifier match may be postponed due to Corona Virus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (20:06 IST)

Corona Virus के कारण स्थगित हो सकता है फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला

Corona Virus के कारण स्थगित हो सकता है फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला - FIFA World Cup qualifier match may be postponed due to Corona Virus
ज्यूरिख। विश्व फुटबॉल संचालन संस्था (फीफा) ने गुरुवार को प्रस्ताव दिया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगामी 2022 विश्व कप और 2023 एशिया कप के सभी क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया जाए जिसमें कतर के खिलाफ भारत का घरेलू मैच भी शामिल है। 
 
फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने यहां शीर्ष संस्था के मुख्यालय में बैठक में एशिया में फुटबॉल गतिविधियों पर चर्चा की। भारतीय टीम पहले ही विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसे 26 मार्च को भुवनेश्वर में 2022 टूर्नामेंट के मेजबान कतर से खेलना है जिसके बाद उसे जून में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। 
 
फीफा ने बयान में कहा, ‘फीफा और एएफसी दोनों के लिए फुटबॉल मैचों में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा अहमियत रखता है और इसी को देखते हुए एशियाई फीफा विश्व कप 2022 और एएफसी एशिया कप 2023 के आगामी क्वालीफायर को स्थगित करने का औपचारिक प्रस्ताव संबंधित सदस्य संघों से साझा किया जाएगा।’ 
 
फीफा और एएफसी आगामी दिनों में एएफसी सदस्य संघों के साथ सलाह मश्विरा करने के बाद इन मुकाबलों पर अपडेट मुहैया कराएंगे। इसके अनुसार, ‘फीफा विश्व स्वास्थ्य संस्था (डब्ल्यूएचओ), परिसंघों और सदस्य संघों के सहयोग से कोरोना वायरस से संबंधित हालात की निगरानी जारी रखेगा। अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों पर सूचना संबंधित परिसंघ या सदस्य संघ द्वारा मुहैया कराई जा सकती है।’
ये भी पढ़ें
बांग्लादेशी खिलाड़ी मशरफी मुर्तजा ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ी जानिए क्यों ?