गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladeshi player Mashrafe Mortaza relinquished captaincy of ODI team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (20:22 IST)

बांग्लादेशी खिलाड़ी मशरफी मुर्तजा ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ी जानिए क्यों ?

बांग्लादेशी खिलाड़ी मशरफी मुर्तजा ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ी जानिए क्यों ? - Bangladeshi player Mashrafe Mortaza relinquished captaincy of ODI team
सिलहट। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरफी मुर्तजा ने गुरुवार को राष्ट्रीय एक दिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ दी। संभावना है कि इससे देश के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो जाएगा। 
 
शुक्रवार को सिलहट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवर के मैच में वह अंतिम बार कप्तान के तौर पर टीम की अगुआई करेंगे। मशरफी के लिए हालांकि सांसद के तौर पर नया करियर बन चुका है। 36 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह बतौर खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
 
लेकिन चयनकर्ताओं पर भारत में 2023 विश्व कप से पहले टीम में नए खिलाड़ियों को लाने का दबाव है। मशरफी ने कहा, ‘मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने इतने लंब समय तक मुझ पर भरोसा दिखाया।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बतौर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।’ पिछले साल विश्व कप के बाद से मौजूदा जिम्बाब्वे सीरीज तक उन्होंने कोई वनडे नहीं खेला था। जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मशरफी ने पहले दो मैचों में 3 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें
मप्र में सियासी घमासान : कांग्रेस के 'गायब' विधायक हरदीप सिंह डंग ने दिया इस्तीफा