गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Djokovic, the world's number one player in the quarterfinals of Dubai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (20:42 IST)

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच दुबई के क्वार्टरफाइनल में

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच दुबई के क्वार्टरफाइनल में - Djokovic, the world's number one player in the quarterfinals of Dubai
दुबई। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को एकतरफा अंदाज में 6-3, 6-1 से हराकर दुबई टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 
 
इस टूर्नामेंट में अपने 5वें खिताब की तलाश में लगे जोकोविच ने 36 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी से यह मुकाबला मात्र 59 मिनट में जीत लिया और इस साल अपना अपराजेय क्रम 15 मैच पहुंचा दिया। उन्होंने मैच में 23 विनर्स लगाए। 
 
32 वर्षीय जोकोविच का क्वार्टरफाइनल में 7वीं सीड रूसी खिलाड़ी कारेन खाचानोव से मुकाबला होगा जिन्होंने ऑस्ट्रियाई क्वालीफायर डेनिस नोवाक को एक घंटे 14 मिनट में 6-3, 6-4 से हराया। 
 
तीसरी सीड फ़्रांस के गाएल मोंफिल्स क्वालीफायर यासुताका उचियामा को 66 मिनट में 6-1, 6-2 से हराकर अंतिम 8 में पहुंच गए हैं। मोंफिल्स का अगला मुकाबला हमवतन रिचर्ड गास्के से होगा जिन्होंने 8वीं सीड खिलाड़ी फ़्रांस के बेनॉयट पेयरे को एक घंटे 21 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया।
ये भी पढ़ें
Delhi Violence Live updates : दिल्ली हिंसा में अब तक 38 की मौत, ताहिर हुसैन के खिलाफ FIR