गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Satyendra Jain's interim bail extended till September 25
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (19:46 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 25 सितंबर तक बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 25 सितंबर तक बढ़ाई - Satyendra Jain's interim bail extended till September 25
Satyendra Jain: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) की अंतरिम जमानत मंगलवार को 25 सितंबर तक बढ़ा दी। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू द्वारा सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किए जाने पर न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने जैन को यह राहत दी।
 
जैन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी भी मामले की सुनवाई टालने के लिए सहमत हो गए। इसके बाद शीर्ष अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता की अंतरिम जमानत की अवधि विस्तारित करने के बाद सुनवाई 25 सितंबर के लिए टाल दी।
 
न्यायालय ने एक अन्य आरोपी अंकुश जैन को भी मेडिकल आधार पर 4 हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया। पीठ ने उल्लेख किया कि उसके बच्चे की सर्जरी होनी है। शीर्ष न्यायालय ने 26 मई को जैन को रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दी थी। इसने 24 जुलाई को अंतरिम जमानत 5 हफ्ते और बढ़ा दी थी। ईडी ने आप नेता को कथित तौर पर उनसे संबद्ध 4 कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हत्या के मामले में भारतीय मूल के 2 कनाडाई सिखों को 3 साल की सजा