• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. sarabjeet singh sister dalveer kaur Joins BJP
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (10:21 IST)

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर भाजपा में शामिल

Dalveer kaur दलबीर कौर
चंडीगढ़ । सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली। इससे पहले वह अकाली दल और कांग्रेस से भी जुड़ी रही हैं। सरबजीत को जासूसी और आतंकवाद फैलाने के झूठे आरोप में पाकिस्तानी अदालत ने सजा-ए-मौत सुनाई थी।
सरबजीत की मौत से पहले उनकी बहन दलबीर कौर ने हर स्तर पर उनको बचाने की कोशिश की। यहां तक कि उनके प्रयासों की वजह से सरबजीत की फांसी टाल दी गई थी लेकिन उनको जेल से नहीं छोड़ा गया। सरबजीत की लाहौर जेल में कुछ कैदियों ने मिलकर हत्या कर दी थी।
 
सरबजीत की जिंदगी पर हाल ही एक बॉलिवुड फिल्म भी बनी थी। इसमें रणदीप हुड्डा ने उनका किरदार निभाया था जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन दलबीर कौर की भूमिका में थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी का 48वां दिन, रुपये जमा कराने के बचे हैं 4 दिन