संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात
Sanjay Raut News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है। इसी बीच मतगणना को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कुछ तो गड़बड़ है। संजय राउत ने कहा कि ये लोगों की राय नहीं है। ये फैसला, जनता का फैसला नहीं है।
खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है। इसी बीच मतगणना को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने महायुति गठबंधन पर निशाना साधा। शिवसेना(यूबीटी) नेता ने शिंदे गुट की शिवसेना की जीत पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने सवाल उठाया कि एकनाथ शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं? लोग गद्दारों को कैसे जिता सकते हैं? ये फैसला, जनता का फैसला नहीं है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन को बंपर बहुमत मिला है। गठबंधन ने 200 सीटों के आंकड़े को पार कर लिया।
Edited By : Chetan Gour