संजय दत्त : AK56 की बरामदगी से लेकर फिल्म 'संजू' तक की खास तारीखें...
फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जीवन काफी उथल-पुथल भरा। उनकी ड्रग्स लेने के आदत हो या फिर उनके घर से एके 56 राइफल बरामद होने का मामला, वे गलत बातों को लेकर ही ज्यादा सुर्खियों में रहे। उन पर अवैध हथियार रखने के मामले में टाडा के तहत मुकदमा भी चला और उन्हें सजा भी भुगतनी पड़ी।
संजय दत्त के जीवन पर केन्द्रित फिल्म 'संजू' आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में लगी है। आइए जानते हैं संजय दत्त से जूड़ी खास तारीखें...
-
19 अप्रैल 1993 : मुंबई पुलिस ने संजय दत्त के घर से तलाशी के दौरान एके 56 बरामद की। उन्हें गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन पर इस मामले में टाडा के तहत मुकदमा भी चला। 26 अप्रैल 1993 : संजय ने अदालत में अपना जुर्म कबूला।
-
3 मई 1993 : संजय जमानत पर रिहा हुए।
-
4 मई 1993 : उनकी जमानत रद्द हुई और दोबारा गिरफ्तार किया गया।
-
16 अक्टूबर 1995 : 16 महीने की सजा के बाद संजय दत्त को जमानत मिल गई।
-
दिसंबर 1995 : उन्हें दोबारा गिरफ्तार किया गया और इसके बाद वे अप्रैल 1997 में जमानत पर रिहा हुए।
-
28 नवंबर 2006 : उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया, लेकिन टाडा एक्ट से जुड़े सभी मामलों में उन्हें बरी कर दिया गया।
-
31 जुलाई 2007 : टाडा कोर्ट ने संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के आरोप में 6 साल की सजा सुनाई।
-
2 अगस्त 2007 : उन्हें पुणे की यरवदा जेल भेजा गया।
-
20 अगस्त 2007: उन्हें जमानत पर छोड़ा गया लेकिन दो दिन बाद ही यानी 22 अगस्त को फिर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
-
27 अगस्त 2007 : सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त की जमानत याचिका मंजूर करते हुए उन्हें रिहा कर दिया।
-
21 मार्च 2013 : सुप्रीम कोर्ट ने टाडा कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए संजय दत्त को सजा सुनाई, लेकिन 6 साल की सजा को कम करते हुए 5 साल कर दिया। उन्हें 4 हफ्तों के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया गया।
-
17 अप्रैल 2013 : संजय ने अपनी फिल्में पूरी करने के लिए समय मांगा और कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते का समय दिया।
-
22 मई 2013 : उन्हें फिर यरवदा जेल ले जाया गया, जहां उन्हें अपनी सजा के बाकी 3 साल और 6 महीने बिताने थे, क्योंकि वे 16 महीने की सजा पहले ही काट चुके थे।
-
25 फरवरी 2016 : उनकी सजा मई 2016 में खत्म होनी थी, लेकिन जेल में उनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए उन्हें 25 फरवरी 2016 को ही रिहा कर दिया गया।
-
29 जून 2018 : संजय दत्त के जीवन पर केन्द्रित फिल्म 'संजू' का प्रदर्शन। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त भी भूमिका निभाई है। यह फिल्म लोगों को पसंद भी आ रही है।