सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sanjay Chandra, Supreme Court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (17:46 IST)

संजय चंद्रा को नहीं मिली अंतरिम जमानत

Sanjay Chandra
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक के प्रोमोटर संजय चंद्रा को अंतरिम जमानत देने से गुरुवार को इनकार कर दिया। पीठ ने सुनवाई के दौरान कंपनी से कहा कि वह इस बारे में विस्तृत ब्योरा दे कि कौन खरीदार यूनिटेक समूह की परियोजनाओं में फ्लैट लेना चाहते हैं और कौन अपने पैसे वापस चाहते हैं?
       
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने सुनवाई के दौरान कंपनी से कहा कि वह इस बारे में विस्तृत ब्योरा दे कि कौन खरीदार यूनिटेक समूह की परियोजनाओं में फ्लैट लेना चाहते हैं और कौन अपने पैसे वापस चाहते हैं?
         
शीर्ष अदालत ने नोएडा और गुरुग्राम की आवासीय परियोजनाओं के निवेशकों से कथित धोखाधड़ी के मामले में चंद्रा बंधुओं को गत 15 सितम्बर को भी अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। 
         
संजय चंद्रा ने न्यायालय से अंतरिम जमानत पर रिहा करने का अनुरोध किया है, लेकिन उन्हें फिलहाल सफलता नहीं मिल पाई है। (वार्ता)