मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Samantha Ruth Prabhu hits back at Dr. AB Phillips for calling her illiterate
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2024 (00:08 IST)

डॉक्टर ने सामंथा रूथ प्रभु को बताया स्वास्थ्य निरक्षर, अभिनेत्री ने किया पलटवार

डॉक्टर ने सामंथा रूथ प्रभु को बताया स्वास्थ्य निरक्षर, अभिनेत्री ने किया पलटवार - Samantha Ruth Prabhu hits back at Dr. AB Phillips for calling her illiterate
नई दिल्ली। एक चिकित्सक ने सोशल मीडिया पर वैकल्पिक स्वास्थ्य उपचार साझा करने पर अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु को स्वास्थ्य एवं विज्ञान मामलों में 'निरक्षर' कह उनकी आलोचना की। इस पर पलटवार करते हुए अभिनेत्री ने चिकित्सक को अशिष्ट करार दिया।
 
रुथ प्रभु ने पेशीशोथ (मायोसिटिस) की बीमारी से पीड़ित होने पर खुलकर बात थी और इस दुर्लभ बीमारी से राहत के लिए हाल ही में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड नेबुलाइजेशन के लाभों के बारे में बताया था। हालांकि सोशल मीडिया मंच पर 'द लिवल डॉक' नाम से मौजूद डॉ. एबी फिलिप्स ने अपने प्रशंसकों के साथ गलत जानकारी साझा करने के लिए अभिनेत्री की आलोचना की थी। डॉ. फिलिप्स के एक्सप्रोफाइल के मुताबिक वे एक हेपेटोलॉजिस्ट हैं और उनके 2.5 लाख से ज्यादा अनुसरणकर्ता हैं।
 
रूथ प्रभु ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक लंबे पोस्ट में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अति दक्ष स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार कई अलग-अलग प्रकार के चिकित्सा उपचारों का सहारा लिया है और वे हमेशा काम नहीं आए। अभिनेत्री को इंस्टाग्राम पर 3.53 करोड़ लोग अनुसरण करते हैं।

 
अभिनेत्री ने लिखा कि इसने उन्हें वैकल्पिक उपचारों और चिकित्साओं के बारे में जानने को प्रेरित किया और उन्होंने जो कुछ भी सोशल मीडिया पर साझा किया, वे अच्छे इरादों से किया गया था और एक उच्च योग्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा सुझाया गया था, जो एमडी हैं और 25 वर्षों से डीआरडीओ में सेवा दे रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि एक सज्जन ने मेरे पोस्ट और मेरी मंशा पर बहुत ही कड़े शब्दों में हमला किया है। उक्त सज्जन एक डॉक्टर भी हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे मुझसे ज्यादा जानते हैं और मुझे पूरा यकीन है कि उनके इरादे नेक थे।
 
अभिनेत्री (37) ने लिखा कि उनकी बात दयालुता और करुणा से युक्त होती अगर वे अपने शब्दों में इतने उत्तेजक नहीं होते, खासकर उस हिस्से में जहां उन्होंने सुझाव दिया कि मुझे जेल में डाल दिया जाना चाहिए। कोई बात नहीं। मुझे लगता है कि यह एक सेलिब्रिटी होने की वजह से हुआ।

 
रूथ प्रभु ने 2022 में अपने मायोसिटिस का इलाज कराने का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि उनका पोस्ट भुगतान आधारित नहीं था लेकिन वे भविष्य में अधिक सतर्क रहेंगी। फिलिप्स ने गुरुवार को हाइड्रोजन पेरॉक्साइड नेबुलाइजेशन के खतरों के बारे में अस्थमा और एलर्जी फाउंडेशन ऑफ अमेरिका के अध्ययन का एक लिंक साझा करके रूथ प्रभु के पोस्ट का जवाब दिया था। उन्होंने रूथ प्रभु को स्वास्थ्य देखभाल की गलत सूचना देने के मामले में आदतन अपराधी करार दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बिहार सरकार ने उठाया सख्त कदम, लगातार पुल ध्वस्त होने पर 15 इंजीनियर सस्पेंड