• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Salman Chinkara case
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जुलाई 2016 (12:43 IST)

सलमान चिंकारा शिकार मामले में मुख्य गवाह ने मांगी सुरक्षा

सलमान चिंकारा शिकार मामले में मुख्य गवाह ने मांगी सुरक्षा - Salman Chinkara case
जोधपुर। दो चिंकारा का शिकार करने के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा अभिनेता सलमान खान को बरी किए जाने के दो दिन बाद मामले के एक मुख्य गवाह ने शुक्रवार को  राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया से पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की।
मुख्य गवाह हरीश दुलानी ने गृह मंत्री को एक पत्र लिखा है जिसमें उसने कहा है कि उसे और उसके परिवार वालों को अज्ञात व्यक्तियों की ओर से जान का खतरा है और उसे तथा उसके परिवार को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
 
अपने अधिवक्ता अनिल गौर के माध्यम से कटारिया को भेजे गए पत्र में दुलानी ने कहा है कि सलमान को बरी किए जाने के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद से कुछ अज्ञात लोग उसके और उसके घर के आसपास देखे गए हैं और ये लोग उस पर तथा उसके परिवार वालों पर नजर रख रहे हैं।
 
पत्र में दुलानी ने कहा है कि वह सलमान के खिलाफ मामले का मुख्य गवाह है और अदालत में मुख्य जिरह होने के बाद से उसके परिवार को धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद वह कुछ समय के लिए जोधपुर से अन्यत्र चला गया था।
 
दुलानी ने पत्र में कहा है, 'फिर मैं किसी को कुछ बताए बिना कुछ समय के लिए जोधपुर से चला गया। जब से उच्च न्यायालय का फैसला आया है तब से मुझे उन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं जो लोग मुझ पर और मेरे परिवार वालों पर निगरानी रख रहे हैं।' 
 
पत्र में दुलानी ने यह भी कहा है कि किसी स्थायी नौकरी का सहारा न होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह छोटे मोटे काम कर गुजारा करता हैं। तनाव के कारण उसके लिए छोटा मोटा काम हासिल करना भी मुश्किल है।
 
गौर का कहना है कि निचली अदालत का फैसला आने के बाद और झूठा प्रमाण देने के लिए 18 अप्रैल 2006 को नोटिस मिलने के बाद दुलानी ने उसे वकील नियुक्त किया। 'तब से वह इस मामले की सुनवाई में नियमित पेश हुआ है। उसकी अनुपस्थिति बहुत ही कम रही लेकिन खान के खिलाफ मामले में उसने किसी धमकी का जिक्र नहीं किया था'। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हैरतअंगेज वीडियो, पेड़ पर नमाज पढ़ती महिला