शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Russian vaccine Sputnik V to be made in India too
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (21:50 IST)

भारत में भी बनेगी रूसी वैक्‍सीन Sputnik V, सरकार ने दी मंजूरी

भारत में भी बनेगी रूसी वैक्‍सीन Sputnik V, सरकार ने दी मंजूरी - Russian vaccine Sputnik V to be made in India too
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार और टीकों की कमी के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। रूसी वैक्‍सीन स्पूतनिक (Sputnik V) अब भारत में ही बनेगी और इसके लिए सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। 
 
सीरम इंस्टीट्‍यूट देश में रूसी वैक्‍सीन Sputnik V की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग करेगी। दवा नियामक डीजीसीए ने सीरम इंस्‍टीट्यूट को यह मंजूरी दी है। इसके लिए सीरम ने रूस की गमालेया रिसर्च इंस्‍टीट्यूट ऑफ एपिडेमोलॉजी एंड माइक्रोबायलॉजी के साथ गठजोड़ किया है। बताया जा रहा है कि इसे कुछ शर्तों के साथ हडपसर संयंत्र में बनाया जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि उसने हाल ही में Sputnik V की मैन्युफैक्चरिंग के लिए आवेदन किया था। साथ ही टेस्‍ट और एनालिसिस की अनुमति भी मांगी थी। 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले डॉ. रेड्‍डीज लैब के माध्यम से भी स्पूतनिक वी के वितरण की बात सामने आई थी। उसकी कीमत पर 1000 रुपए के आसपास बताई गई थी। 
 
ये भी पढ़ें
मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन, शनिवार को भारत में राजकीय शोक