Corona पर स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी, ढिलाई से फिर बिगड़ सकते हैं हालात
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर यदि किसी भी प्रकार की ढिलाई बरती गई तो एक बार फिर हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि न तो टीकों की रफ्तार कम होनी चाहिए और न ही कंटेनमेंट मानकों में लापरवाही बरतनी चाहिए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में लगातार कोरोना केसेस कम हो रहे हैं, लेकिन थोड़ी सी भी ढिलाई फिर से मुश्किल बढ़ा सकती है।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 32 हजार के करीब मामले आए हैं। पिछले 8 दिनों से कोरोना मामले 2 लाख से भी कम आ रहे हैं। मामलों में 68% की कमी आई है। 66% मामले 5 राज्यों से आ रहे हैं। 33% मामले 31 राज्यों से आ रहे हैं।
अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा समय में 257 जिले हैं, जहां पर 100 से अधिक कोरोना के मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में जहां देश में 1.3 लाख मामले सामने आए। स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या 74 हजार से अधिक है। उन्होंने कहा कि देश में 32 राज्यों में रिकवरी अधिक है और नए मामले आने की संख्या कम है। 7 राज्यों में 10 हजार से अधिक रिकवरी है।
22 करोड़ से ज्यादा को वैक्सीन : अग्रवाल ने बताया कि अब तक 22.41 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी हैं। जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं। 18-45 आयु वर्ग के 2.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं।